समाचार ब्यूरो
27/04/2022  :  19:42 HH:MM
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम का बोर्ड लगाया
Total View  1420


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने निगम में पास होने के बाद मोहम्मदपुर गांव के नाम का बोर्ड हटाकर उसके स्थान पर माधवपुरम का बोर्ड लगाने के उपरांत गांव का विधिवत नामकरण किया। अब से यह गांव मोहम्मदपुर की जगह “माधवपुरम“ नाम से जाना जाएगा। श्री आदेश गुप्ता ने माधवपुरम गांव का दौरा करने के बाद चौपाल में ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी अन्य समस्याओं को जाना। इस मौके पर श्री आदेश गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह महज शुरुआत है क्योंकि आने वाले समय में जिन 40 गांवों के नामों को बदलने के लिए ग्रामवासियों ने आवाज़ उठाई है, वे सभी बदले जाएंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी गुलामी का कोई प्रतीक चिन्ह हमारा हिस्सा हो, ये कोई भी दिल्लीवासी नहीं चाहता, लेकिन पिछले पांच महीनों से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी केजरीवाल सरकार गुलामी के प्रतीक इस गांव के नाम को बदलने की जहमत नहीं उठाई और ना ही इसका कोई जवाब दिया। जिससे ग्रामीणों के अंदर रोष था, लेकिन आज इस गांव का नाम माधवपुरम होने से सभी ग्रामवासी खुश हैं। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि निगम के टाउन प्लांनिंग विभाग ने दिल्ली सरकार के यूडी विभाग को 9 दिसंबर 2021 को दिया था जिसमें मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधव पुरम रखने का अनुरोध किया गया था फिर भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आज यह पहला गांव है जिसका नाम बदला गया है, लेकिन आने वाले समय में दिल्ली के ऐसे 40 गांव हैं जिनके नाम बदल दिए जाएंगे जिनमें हुमायूंपुर, युसूफ सराय, मस्जिद मोठ, बेर सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सदैला जॉब, फतेहपुर बेरी, हौज खास, शेख सराय, नजफगढ़ इत्यादि सहित अन्य गाँवों के नाम भी शामिल हैं। इन सभी गांवों का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानियों, देश एवं समाज के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले देशभक्तों एवं समाजसेवियों के नाम पर रखा जाएगा। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले अरविंद केजरीवाल आज पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं क्योंकि एक विशेष समुदाय का वोट लेने के लालच में ही वे इन गांवों का नाम नहीं बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जान चुका है कि तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते आम आदमी पार्टी दिल्ली का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। जब भी कुछ अच्छा होना होता है तो उसमें आप के विधायक एवं उनके मंत्री झूठ और बेबुनियादी बातें करके लोगों को भड़काने का काम करने लगते हैं, लेकिन भाजपा ने जिन 40 गांवों के नामों को बदलने का बीणा उठाया है, उसे बदलकर ही रहेगी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6341788
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित