समाचार ब्यूरो
23/04/2022  :  18:10 HH:MM
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी परिमल कुमार की हुई भावपूर्ण विदाई
Total View  1421


प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने जिला जन सपंर्क पदाधिकारी परिमल कुमार के विदाई-सह-सम्मान समारोह में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाये दी। तथा उनके किये गये कार्यों एवं व्यवहारों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में जिला जन संपर्क पदाधिकारी की अहम भूमिका है जो इन्होंने सहजता एवं सरलता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया है जो की प्रशंसनीय है। साथ ही उन्हें माला पहनाकर, पाग, सॉल, एवं जानकी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व राकेश रंजन प्रेस क्लब अध्यक्ष, केशव आंनद आजतक सवांददाता, प्रभातखबर ब्यूरो, अमिताभ कुमार, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, ने बताया कि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जिले में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी सूचना के विभिन्न माध्यमों द्वारा सब तरह के लोगों तक पहुंचाने का कार्य जिला जन संपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार द्वारा किया गया साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जनहित में किए जा रहे सभी प्रयासों एवं प्रशासन व मीडिया के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। चिकित्सक डॉ राजेश सुमन समाजसेवी रितेश रमण,पत्रकार नवनीत कुमार, त्रिपुरारी शरण, अरमान अली, अमित झा, अमरनाथ सहगल, रंजीत मिश्रा,सहित कई पत्रकार बंधुओं ने अपने संबोधन में कहा कि वे काफी सहज,सरल एवम कर्तव्यनिष्ठ एवं ऊर्जावान पदाधिकारी है, कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नवनीत कुमार ने किया,वही राकेश रंजन प्रेस क्लब अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त कार्यक्रम में जिला जन संपर्क कार्यालय के कर्मी मानवेंद्र प्रताप सिंह कार्यपालक सहायक, अनिल कुमार, आलोक कुमार, मोना पटेल, सत्यम कुमार, राहुल कुमार रंजीत मिश्रा, मो बशारत करीम गुलाब बाबु व जियाऊल रहमान उपस्थित थे






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5826457
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित