समाचार ब्यूरो
16/04/2022  :  17:17 HH:MM
हेल्प यू ट्रस्ट में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
Total View  1420


हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में ट्रस्ट के इंदिरा नगर, सेक्टर-25 स्थित कार्यालय में, हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर “हनुमान जन्मोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक भजनसम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी श्रीमती डॉ० रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री महेन्द्र अवस्थी जी तथा श्री अशोक कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलन किया तथा भगवान श्री हनुमान जी के चित्र पर पुष्पार्पण करके पूजा अर्चना की l पूजा-अर्चना के पश्चात सभी को प्रसाद रूप में “हनुमान चालीसा” पुस्तक का वितरण किया गया l इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सबको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, भगवान हनुमान जी एक पवित्र और सबसे सम्मानित हिंदू भगवान हैं, जिनके मंदिर आमतौर पर राष्ट्र के हर छोटी बड़ी जगहों पर हैं। हनुमान जयंती एक उत्सव की तरह है, इसीलिए आज हम हनुमान जी की जयंती के अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव मना रहे हैं l हिंदू धार्मिक ग्रंथों और हनुमान चालीसा में, यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि हनुमान जी अपने पूजक को शौर्य, साहस और जीवन शक्ति प्रदान करते है। वह अपने भक्तों के जीवन में आने वाली हर बाधाओं को दूर करते है और खुशी तथा संतोष लाते है l वह सभी लोग जो अपने रोजमर्रा के जीवन में काफी व्यस्त रहते हैं और हर रोज हनुमान जी की पूजा नही कर पाते, उनके लिए हनुमान जयंती एक महत्वपूर्ण अवसर है, ताकि वह अपनी सारी गलतियों की माफ़ी मांगकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें l हनुमान जी से जुड़ने और उनके गुणों को याद करने का यह एक अवसर है कि, अपार शक्ति होने के बावजूद, हनुमान जी नदी की तरह शांत थे l उन्हें अपने कौशल पर कभी कोई गर्व नहीं रहा है और इसका उपयोग वो केवल दूसरों के हित के लिए करते है l यह त्योहार हमें स्वयं को भगवान हनुमान के रूप में आध्यात्मिक और मानसिक रूप से विकसित होना सिखाता है l साथ ही आज का यह पर्व हमें हनुमान जी पर पूरा भरोसा बनाये रखते हुए कठिन परिस्थितियों में धैर्यपूर्ण और शांतचित्त रहना सिखाता है और कष्टों से बाहर निकलने की योजना बनाना भी सिखाता है ।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9231809
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित