समाचार ब्यूरो
13/04/2022  :  17:26 HH:MM
जिलास्तरीय समन्वय एवम अनुश्रवण समिति( दिशा) की बैठक हुई आयोजि
Total View  1420


सांसद सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवम अनुश्रवण समिति सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में दिशा की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी नए सदस्यों एवम प्रखंड प्रमुखों सभी सदस्यो का स्वागत करते हुए कहा की सभी के सहयोग एवम सक्रिय प्रयास से जिले का विकास होगा। उन्होंने कहा कि अब नियमित रूप से दिशा की बैठक कर जिले की विकास योजनाओं की होगी समीक्षा। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अच्छे वातावरण में बेहतर तरीके से अपनी समस्याओं को रखने एवम उनके बहुमूल्य सुझाव के लिए धन्यवाद भी दिया।इसके पहले बैठक में पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन के साथ-साथ एजेंडवार सभी विन्दुओ पर व्यापक समीक्षा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने जहाँ अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ रखा,वही जिला के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर सहित उपस्थित सदस्यों द्वारा मनरेगा योजना में जेसीबी से कार्य किये जाने एवम अन्य गड़बड़ी,प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर उठाये गए प्रश्नों के आलोक में सांसद सह अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही जिलाधिकारी के साथ स्वयं भी मनरेगा योजनाओ एवम आवास योजनाओं की औचक जाँच करेगे एवं गड़बड़ी पाई जाने पर त्वरित करवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी अधिकारियों की टीम बनाकर नियमित रूप से जाँच की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा में मजदूरों की हकमारी कदापि बर्दाश्त नही की जाएगी ,संबंधित पदाधिकारी एवम कर्मी पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। सदस्यों द्वारा बरसात पूर्व सड़को एवम पुल पुलिया की मरम्मती के संबंध में उठाये गए प्रश्न के आलोक में अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी सड़को एवम पुल पुलियो के निर्माण कार्य बरसात पूर्व करवाना सुनिश्चित करे,साथ ही जिनका निर्माण बरसात तक नही होता है तो ऐसी स्थिति में इसका वैकल्पिक व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करे।अध्यक्ष ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के फोन नंबर को सभी अधिकारी अपने फोन में अनिवार्य रूप से सेव करें, साथ ही उनके फोन को जरूर उठाये। उन्होंने कहा फर्जी नर्सिंग होम,जाँच घर आदि की टीम बनाकर जाँच करवाये।पासवान चौक से गौशाला चौक,कुमार चौक से शंकर चौक सहित कई महत्वपूर्ण सड़को की मरम्मती एवम चौड़ीकरण से संबंधित प्रश्नों के आलोक में जिलाधिकारी ने कहा कि इसको लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है,जिसका शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम दिखाई देगा। विद्यालयो में स्थित चापाकलों की मरम्मती को लेकर माननीय सदस्य द्वारा उठाये गए प्रश्न के सबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों की टीम का गठन कर सभी विद्यालयो में चापाकल की वर्तमान स्थिति,शौचालय की स्थिति आदि की जाँच करवाई जा रही है,और प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में अविलब चापाकलों की मरम्मती भी करवाई जा रही है। लखनदेई नदी के उड़ाही कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी किसानों के बकाया मुआवजा की राशि का भुगतान कर दिया गया है,साथ ही कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि 30 अप्रैल तक उड़ाही कार्य को हर हाल ने पूर्ण कर ले। इसके अतिरिक्त जनवितरण,शौचालय निर्माण,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,दाखिल खारिज के लंबित मामले,स्वास्थ्य विभाग,सड़क निर्माण एवम मरम्मती,प्रधानमंत्री आवास योजना,सीमा क्षेत्र विकास योजना,बिजली आदि को लेकर भी माननीय सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों का संबधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक करवाई की बात कही गई।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी माननीय सदस्यों द्वारा दिये गए सुझाव काफी महत्वपूर्ण है,इसे गंभीरता से लेकर इस पर अमल किया जाएगा ,साथ ही प्राप्त शिकायतो का भी त्वरित निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम आश्वश्त करते है कि आपके द्वारा उठाये गए सभी बिंदुओं का गंभीरता पूर्वक पालन किया जाएगा।अध्यक्ष द्वारा बैठक में परसौनी की जीविका दीदी द्वारा बनाई गई नीरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य को काफी लाभ पहुचता है। गौरतलब हो कि आज की बैठक में जीविका दीदी द्वारा बनाई गई नीरा पेय का स्वाद सभी उपस्थित ने चखा एवम इसकी भूरी भूरी प्रसंशा भी किया। उक्त बैठक में विधान परिषद सदस्य एवम वरीय सदस्य श्री देवेश चंद्र ठाकुर, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रेखा कुमारी,विधानसभा सदस्य श्री मिथलेश कुमार,श्रीमती गायत्री देवी,श्री अनिल कुमार,श्री मुकेश कुमार,जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती अदिति कुमारी, जिलाधिकारी सीतामढ़ी सुनील कुमार यादव,एसपी हरकिशोर राय सहित कई वरीय अधिकारी, सभी प्रखंड प्रमुख एवम जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5528683
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित