समाचार ब्यूरो
11/04/2022  :  15:55 HH:MM
महात्मा फुले जयंती पर मंत्री जी के नही पहुंचने से अपमानित हुए समिति
Total View  1420


सोमवार को पटना के दरोगा राय पथ स्थित फूले स्मारक स्थल के प्रांगण में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार - नितिन नविन, भवन निर्माण मंत्री- डॉ अशोक चौधरी, प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री - श्रवन कुमार, कृषि मंत्री- अमरेंदर प्रताप सिंह को मालाकार कल्याण समिति ने फूले के प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु आमंत्रित किया था लेकिन आयोजित कार्यक्रम में किसी मंत्रियों अथवा मुख्यातिथियों ने अपनी उपस्थिति नही दी जिससे पूरा का पूरा कार्यक्रम सूना रहा और मायूस आयोजक ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि ये हमारे समिति और हमारे समाज के लिए बहुत अपमान का विषय है। वहीं समिति के एक बुजुर्ग वक्ता ने बताया कि महात्मा फुले ने नारी सम्मान से लेकर दलित, गरीबों को जीने का ढंग सिखाया। फुले के त्याग और बलिदान को भुलाया नही जा सकता। समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार मालाकार ने आज के कार्यक्रम में मंत्री अतिथि को नही पहुंचने से बहुत आहत प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आखिर आज भी ऐसा व्यवहार हम लोगों के साथ क्यों किया जाता है? हमने मंत्रियों को आमंत्रण दिया, सभी ने आश्वासन भी दिया कि अवश्य आयउँगा कार्यक्रम में, लेकिन वो नही पहुंच कर हमारे इस कार्यक्रम के साथ हमारे मालाकार समाज का घोर अपमान किया है। मालाकार मनोज ने अपनी वेदना को बताते हुए कहा कि जिन मंत्रियों को सम्मानित करने के लिए जिन फूलों के माला की जरूरत होती है आज वही फूल का अव्हेलना किया गया। रामनवमी के दिन फूल बेचने वाले पर हार्डिंग पार्क में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया और लाखों रुपये का फूल बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया। हमारे पूल व्यवसाय के लिए सरकार ने आज तक मंडी का व्यवस्था नही किया गया है। हम सरकार से मांग करते हैं कि बाकी व्यवसाय के जैसे ही फूल व्यवसाय की भी मंडी का व्यवस्था कर। बता दें कि महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले (जन्म- 11 अप्रैल 1827 मृत्यु - 28 नवम्बर 1990) एक भारतीय समाजसुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फुले एवं ''जोतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है। सितम्बर 1873 में इन्होने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। इनका मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा है। फुले समाज की कुप्रथा, अंधश्रद्धा की जाल से समाज को मुक्त करना चाहते थे। अपना सम्पूर्ण जीवन लगा दिए। कार्यक्रम में (मालाकार) कल्याण समिति के – मनोज कुमार (मालाकार) अध्यक्ष ,बिरेन्द्र प्रसाद उर्फ़ R. K प्रसाद (सचिव), मदन प्रसाद (संयोजक) पंकज कुमार प्रमोद मालाकार, पिन्टू मालाकार, सुधीर मालाकार, गीता देवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   222363
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित