राष्ट्रीय

प्रवर्तन निदेशालय जा रहे विपक्षी दलों के नेताओं को रोका पुलिस ने
कांग्रेस सहित 18 विपक्षी दलों के नेताओं ने अदानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशक को निदेशालय के मुख्यालय में ज्ञापन देने के लिए संसद भवन परिसर से मार्च शुरू किया हालाकि पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया।
 
सैन्य प्लेटफार्म बनाने में ह्यूमन फैक्टर इंजीनयरिंग की भूमिका महत्वपूर्ण: जनरल चौहान
जनरल चौहान ने बुधवार को यहां सैन्य प्लेटफार्म में ह्यूमन फैक्टर इंजीनयरिंग विषय पर दो दिन की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। इस कार्यशाला का आयोजन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला ने किया है।
 
विशाखा ने इंदिरा निकेतन हॉस्टल लाइसेंस फीस कम करने का एनडीएमसी से किया आग्रह
शैलानी ने बुधवार को यहां बताया कि इंदिरा निकेतन हॉस्टल में रहने वाली कामकाजी महिलाओं ने उनसे मुलाकात कर बताया कि हॉस्टल की लाइसेंस फीस को पांच गुना बढ़ा दिया गया है
 
मिसाइल, रडार अपग्रेड का काम विदेशी कंपनी को देने पर राहुल ने उठाया सवाल
आप महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं लेकिन जब भाजपा विधायक का बेटा लड़की का यौन शोषण कर हत्या करता है तो आप चुप रहती हैं।”
 
राहुल की टिप्पणी ने देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं का किया अपमान:स्मृति ईरानी
उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने अपनी टिप्पणी द्वारा देश की संसद, संविधान और नागरिकों का अपमान किया है।
 
महाभारत और रामायण से प्रेरणा लेते थे गांधीजी
साहित्य अकादमी के साहित्योत्सव के चौथे दिन "महाकाव्यों की स्मृतियाँ, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में उद्घाटन वक्तव्य देते हुए कहा कि महात्मा गाँधी जहाँ रामायण से प्रेरणा लेते थे तो बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय और विपिनचंद्र पाल, गीता से प्रेरणा लेते रहे, जोकि महाभारत का एक हिस्सा है।
 
योगी ने की मोदी से शिष्टाचार भेंट
योगी ने प्रधानमंत्री आवास सात लोककल्याण मार्ग पर श्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भक्ति आंदोलन पर एक पुस्तक भी भेंट की। उन्होंने श्री मोदी को एक पुष्प गुच्छ दिया।
 
राहुल ने विदेश में कोई भी गलत बात नहीं कही: डा उदित राज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में वह बातें बोली जो दुनिया को नहीं पता थी, राहुल गांधी ने वही बात बोली है जो बातें मीडिया में आती रही हैं। उन्होंने कहा कि अडानी के मुद्दे को दबाने के लिए राहुल गांधी पर तमाम सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
 
धनखड़ ने ‘द एलिफेंट व्हिस्पर’ व ‘नाटू - नाटू’ की टीमों को दी शुभकामनायें
धनखड़ ने इस मौके पर कहा कि ये ऑस्कर पुरस्कार भारत द्वारा निर्मित सिनेमा की एक नई पहचान को चिह्नित करते हैं। उन्होंने कहार कि ऑस्कर में सफलता भारत के वैश्विक उत्थान और पहचान का एक और पहलू है। उन्होंने कहा, “ये उपलब्धियां विशाल प्रतिभा, अपार रचनात्मकता और भारतीय कलाकारों के समर्पण की वैश्विक प्रशंसा को भी दर्शाती हैं।”
 
अडानी मुद्दे पर मोदी की खामोशी भ्रष्टाचार होने का सबूत : श्रीनिवास
राजभवन का घेराव कर रहे प्रदर्शकारियों का नेतृत्व करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि मोदी सरकार के 'मित्रवादी पूंजीवाद' ने देश में आर्थिक संकट पैदा कर दिया है औऱ आम लोगों की खून-पसीने की कमाई डूब रही है लेकिन श्री मोदी खामोश हैं।
 
भविष्य की जरूरतों को पूरा करने पौध आधारित खाद्य महत्वपूर्ण: तोमर
तोमर ने मंगलवार को आहार प्रदर्शनी के दौरान कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ने वाले विकल्पों को अगर हम अभी से तैयार कर लेंगे तो आने वाले समय में संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से हम अच्छी तरह से अवगत हैं, खाद्य सुरक्षा इन्हीं में से एक है।
 
प्रख्यात पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन, अंत्येष्टि बुधवार को दिल्ली में
वैदिक 78 वर्ष के थे और पूरी तरह सक्रिय थे। उनके निजी सहायक के अनुसार वह सुबह स्नानगृह गये और अचानक वहीं गिर गये।
 
अमेरिकी बैंकिंग संकट में फंसे भारतीय स्टार्टअप की सहायता पर विचार: चंद्रशेखर
हम यह भी पता लगाएंगे कि भारतीय बैंकों, आईएफएससी केंद्रित बैंकों या किसी अन्य भारतीय बैंक में आपकी अमेरिकी डॉलर की जमा राशि का हस्तांतरण कितनी आसानी से हो सकता है। ”
 
अगर चौकीदार चोर नही है तो संसद में, JPC जांच से भाग क्यों रहे है?: श्रीनिवास बी.वी.।
भारतीय युवा कांग्रेस ने आज मोदी सरकार की जनविरोधी मित्रता के खिलाफ दिल्ली में राजभवन का घेराव किया।
 
आज़म के करीबियों पर 25-25 हज़ार का इनाम
गैंगस्टर के आरोपियों में पूर्व चेयरमैन समेत पांच लोग शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, वहीं पूर्व चेयरमैन के जेल में बंद होने के चलते रिमांड मे लेने की तैयारी है।
 
राहुल गांधी का मुद्दा राज्यसभा में उठाना नियम विरुद्ध: खडगे
खडगे ने यहां विजय चौक में राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर जो सवाल उठाएं हैं
 
नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 100 दिन का काउंट डाउन शुरू
आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के 100 दिन का काउंटडाउन के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि योग के प्रचार और इसकी व्यापक स्वीकृति ने भारत को वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण उद्योग में एक नेता के रूप में स्थापित किया है।
 
राहुल गांधी देश से क्षमा मांगें : भाजपा
यादव ने कहा कि भारत आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर अमृतकाल में प्रवेश कर गया है और पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र की मिसाल दी जा रही है।
 
कांग्रेस ने करमजीत कौर को जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव मैंदान में उतारा
कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रीमती चौधरी की उम्मीदवारी को मंजूरी दी है।
 
विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है बुंदेलखंड : योगी
केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ 3500 करोड़ से अधिक की राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद श्री योगी ने कहा