राष्ट्रीय

आईपीएल में वार्नर हटकर कुछ करना होगा: वाॅटसन
“ दिल्ली कैपिटल्स में बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनमें से डेविड वार्नर शीर्ष क्रम में हैं। उसके पास कुछ कर दिखाने की ताकत है
 
राहुल की सदस्यता खत्म करने का मुद्दा देशभर में घर-घर तक पहुंचाएगी कांग्रेसः रमेश
27 फरवरी को मामले की सुनवाई शुरु हुई और 17 मार्च को निर्णय रिजर्व कर लिया गया और 23 मार्च को फैसला आ गया। इससे साफ है कि सोच समझकर यह काम किया गया है।
 
लोकसभा से राहुल गांधी का निष्कासन चौंकाने वाला: केजरीवाल
केजरीवाल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘ श्री राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है।
 
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त किस्त मूल वेतन/पेंशन के 38 प्रतिशत की मौजूदा दर से चार प्रतिशत अधिक होगी,
 
कांग्रेस सरकार के बनाये कानून के आधार पर गयी राहुल की सदस्यता: भाजपा
किसी अपराध में दो साल के आधार पर जनप्रतिनिधियों की सदस्यता खत्म होने का कानून कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में बना था। इसके तहत संसद एवं विधानमंडलों के सदस्याें को दोषी करार दिये जाते ही उनकी सदस्यता तत्काल एवं स्वत: समाप्त हो जाती है।
 
रमजान पर मोदी ने की समाज में एकता, सौहार्द की कामना
श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, “रमजान के शुरू होने पर शुभकामानाएं। ”
 
राहुल की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ लड़ेंगे कानूनी लड़ाई : कांग्रेस
सरकार ने सिर्फ श्री गांधी की आवाज दबाने के लिए यह एक तरीका निकाला है और जल्दबाजी की जा रही है लेकिन जब कानूनी मामले में जल्दबाजी होती है तो फिर गलतियों पर गलतियां होती जाती है। यह मामला कानूनी तरीके से गलत है और कांग्रेस इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी।
 
राहुल की आवाज को कोई दवा नहीं सकता : प्रियंका
उन्होंने कहा “राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए।”
 
देश के लिए हर कीमत चुकाने को हूं तैयार : राहुल
इस बीच कांग्रेस ने भी यहाँ पार्टी मुख्यालय में आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस संकट से निपटने की रणनीति पर विचार किया जाना है।
 
दिल्ली अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो और बचाव पक्ष के वकील की ओर से दलीलें सुनने और दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश 31 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया।
 
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग बात
श्री सिब्बल ने फैसले के बाद एक टीवी चैनल से कहा था कि श्री गांधी को सजा निलंबित किए जाने से कोई राहत नहीं मिलने वाली। उन्होंने कहा था कि यदि उनको दोषी करार दिए जाने के निर्णय पर रोक लगती है, तभी उनकी सदस्यता बच सकती है।
 
जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों का जल्द होगा सफाया-दिलबाग सिंह
उन्होंने उम्मीद जताई कि समाज में इस खतरे को फैलने से रोकने के हमारे प्रयास में लोगों और मीडिया का समर्थन जारी रहेगा।
 
जनप्रतिनिधियों का आचरण आम जनता देखती है: हेमंत सोरेन
भाजपा के लोग बैनर पोस्टर लेकर के खड़े होते हैं और वही विरोध भी करते हैं।
 
नीतीश ने पवित्र रमजान महीने के शुरू होने पर दी बधाई
“खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करें और हम सबों के बीच मोहब्बत, एक दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव और इज्जत की भावना को बढ़ायें ताकि हमलोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक्की में योगदान दें।”
 
छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को दी नौकरी: योगी
प्रदेश में एक तरफ जहां सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जा रही है, वहीं निजी क्षेत्र में भी नौजवानों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।
 
उपमुख्यमंत्री ने उडायी कानून व्यवस्था की खिल्ली : शिवपाल
सपा नेता ने कहा कि जीएसटी की वजह से छोटा व्यापारी परेशान है। अधिकारियों की हिम्मत इस कदर बढ चुकी है कि सांसद और विधायक निधि में भी 10 प्रतिशत कमीशन खाया जा रहा है।
 
शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव , राजगुरु को प्रधानमंत्री, नेताओं की श्रद्धांजलि
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, ‘भारत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को सदैव याद रखेगा। ये महान हैं जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता संग्राम में अपना अद्वितीय योगदान दिया।’
 
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में बैठक हुई
जाकिर खान ने कहा कि प्यारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों आजादी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का आज शहीदी दिवस है,
 
इंदिरा गांधी कला केन्द्र के 'वैदिक हेरिटेज पोर्टल', 'कला वैभव' का शाह ने किया लोकार्पण
समारोह का शुभारंभ रोहतक के गुरुकुल से आयीं विदुषियों के वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ।
 
शहीदों के सपनों का एक समृद्ध, शक्तिशाली देश बनाना लक्ष्य : केजरीवाल
केजरीवाल ने यहाँ विधानसभा परिसर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत कहा कि आज शहादत दिवस है।