समाचार ब्यूरो
06/06/2022  :  16:12 HH:MM
मुंबई का सबसे बड़ा बीटूबी कपडे का फेयर २९ और ३० जून २०२२ को होटल सहारा स्टार में आयोजित होगा
Total View  826


मुंबई टेक्सटाइल मर्चेंट्स महाजन के तत्वावधान में "एमटीएमएम फैब्रिक फेयर-२०२२" २९ और ३० जून को मुंबई एयरपोर्ट के करीब होटल सहारा स्टार के सेफायर बैंक्वेट हॉल में आयोजित होगा। मुंबई में अबतक आयोजित होने वाला यह सबसे बड़ा कपडे का बीटूबी फेयर होगा फेयर में १८० स्टाल होंगे। सियाराम मिल ने १५०० वर्ग फ़ीट कद की मीटिंग लांज की है जहा बिज़नेस नेटवर्किंग सेशन आयोजित किया जा सकेगा। फेयर में फॉर्मल, कैज्युअल, एथनिक, किड्स वेयर, यूनिफार्म कपड़ा, शूटिंग, शर्टिंग, ड्रेस मटेरियल्स, इंटर-लाइजिंग , बनारसी कपड़ा, टेंसिल, एम्ब्रॉइडर्ड कपड़ा, हैंडडाइड और डायेबल कपड़ा महिलाओं का वेस्टर्न वेयर कपड़ा, फैंसी जकार्ड, फैंसी दुपट्टा, प्योर लिनन, लायक्रा कपड़ा, कुर्ती कपड़ा सहित कपडे की विस्तृत श्रेणी प्रदर्शित होगी। यहाँ सूती कपड़ा, पोलिएस्टर कपड़ा, ब्लेंडेड कपड़ा, प्योर सिल्क आर्ट सिल्क कपड़ा और नीट वेयर कपड़े की बड़ी रेंज देखने को मिलेगी। यहाँ कम्पोज़िट मिलों, आर्ट सिल्क मिलों, वूलन मिलों, पॉवरलूम क्षेत्र, हैंडलूम क्षेत्र और आयातित कपड़े की विशाल श्रेणी प्रदर्शित होगी। नए शोधित फाइबर और यार्न से विकसित कपड़े की किस्मों, बाम्बू और टेंसिल कपड़े के अलावा अन्य वैल्यूएडेड कपड़ा प्रदर्शनी में देखने को मिलेगा। स्टाल धारक यहाँ माल की बुकिंग कर सकेंगे लेकिन खुदरा बिक्री नहीं कर सकेंगे। मुंबई टेक्सटाइल मर्चेंट्स महाजन के मानद मंत्री सुनील जे. मजीठिया और फेयर कमिटी के कन्वीनर भावेश एच. गारोडिया ने बताया की कपड़े का यह फेयर आयोजित करने का उद्देश्य मुंबई कपड़ा बाजारों की रौनक और विशेष कर खोये हुए गौरव को पुनः प्राप्त करना है। मुंबई के सी वार्ड में कपड़े की छोटी-बड़ी १२ मार्केट है हुए १५ हजार कपड़े के व्यापारी है। यह बीटूबी कपड़ा फेयर होने से यहाँ मात्र व्यापारी, गारमेंट उत्पादक, रिटेलर्स, फैशन डिज़ाइनर, बाइंग एजेंट हाउस, आयातक, निर्यातक, दलाल, दर्जी, फैशन बुटीक इकाइयों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा। मुलाकातियों को रजिस्ट्रेशन सुबह ९:३० से शाम ७:३० तक हो सकेगा। इस एक्सक्लूसिव फेयर की मुलाकात में देशावरों के व्यापारियों की बड़ी संख्या में आने की धारणा है। दो दिन के इस मेगा इवेंट में १० हजार से अधिक ट्रेड मुलाकातियों के पधारने की धारणा है यह बीटूबी फेयर होने से इसमें आम जनता को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह फेयर सुबह ९:३० बजे शुरू हो जाएगा। मुंबई टेक्सटाइल मर्चेंट महाजन की फेयर कमिटी में सुनील जे. मजीठिया, भावेश एच.गारोडिया, दिव्येश एम. पंचमतिया, आनंद कोठारी, आनंद शारडा और नीरव मेहता का समावेश है। मुंबई टेक्सटाइल मर्चेंट महाजन यह मुख्यतः मुलजी जेठा क्लॉथ मार्केट के व्यापारियों और मार्केट के बाहर के व्यापारियों तथा भिवंडी के व्यापारियों का संगठन है। १५२ वर्ष पुरानी मुलजी जेठा क्लॉथ मार्केट एशिया की सबसे पुरानी कपड़ा मार्केट मानी जाती है। मुंबई के सी वार्ड में ४.५० एकड़ में फैले मुलजी जेठा मार्केट में १ हजार से अधिक दुकाने है। मुंबई टेक्सटाइल मर्चेंट महाजन के प्रमुख कनुभाई पी. नरशाणा ने बताया की कपड़े का भाव पिछले ४ महीने में ३५-४० प्रतिशत बढ़ गया है। कपड़े का भाव उचित स्टार में स्थिर रहे उसके लिए रुई-सूत के निर्यात पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए और वैल्यूएडेड कपड़ा, मेडअप्स, गारमेंट्स के निर्यात को अधिक प्रोत्साहन देना चाहिए। रुई का वायदा बंद कर देना चाहिए और कॉटन यार्न के कार्टेल के सामने कदम उठाना चाहिए। फोटोलाइन: एमटीएम की फेयर कमिटी के सदस्य लकी ड्रा के द्वारा स्टाल का आवंटन करते हुए दिखाई दे रहे है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3454501
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित