समाचार ब्यूरो
05/06/2022  :  19:52 HH:MM
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित नव संकल्प शिविर में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने एक प्रस्ताव का अनुमोदन किया जिसमें श्री राहुल गांधी जी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने का अनुरोध किया गया, प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ
Total View  779


कॉन्स्टीट्यूशन क्लब एनेक्सी के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर के समापन पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें श्री राहुल गांधी जी से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने का अनुरोध किया गया। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के खचाखच भरे सदन में प्रदेश अध्यक्ष के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारिया किया गया। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दो दिवसीय नव संकल्प शिविर के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राहुल जी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी की मांग बार-बार उठाई, जिसे सर्वसम्मत से मंजूरी मिल गई। नव संकल्प में कहा गया है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में श्री राहुल गांधी जैसा मजबूत नेता, जो सच्चाई के लिए लड़ता है, उनके नेतृत्व में कांग्रेस फिर से जीवंत होकर अधिक मजबूत बनेगी। राहुल जी के सामने आकर लड़ने से कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी के झूठ को उजागर करेगी, जिसने लोगों को गुमराह करके देश को बर्बाद करने की गलत नीतियां अपनाई हुई है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि राजिंदर नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती. प्रेम लता ने नव संकल्प शिविर में भी शिरकत की, और यह संकल्प लिया गया कि जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक के कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोगों के पास जाएंगी और भाजपा और आम आदमी पार्टी के कुशासन, भ्रष्टाचार, झूठे और अधूरे वादों का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वेच्छा से बूथ टेबल का प्रबंधन और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए लोगों का समर्थन जुटाने का संकल्प लिया है । प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार और दिल्ली के अ0भा0क0कमेटी के प्रभारी श्री शक्ति सिंह गोहिल के अलावा पूर्व सांसद श्री रमेश कुमार और श्री उदित राज, दिल्ली के पूर्व मंत्री श्री हारून यूसुफ, डॉ किरण वालिया, श्री मंगत राम सिंघल, डॉ नरेंद्र नाथ और श्री रमाकांत गोस्वामी, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक श्री हरी शंकर गुप्ता, श्री विजय लोचव, कुंवर करण सिंह, श्री अमरीश गौतम, श्री राजेश लिलोठिया, श्री भीष्म शर्मा, श्री वीर सिंह धींगन, सुश्री अलका लांबा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयकिशन, श्री मुदित अग्रवाल और श्री अली मेहंदी, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अमृता धवन, दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव, सेवा दल मुख्य संगठक सुनील कुमार, एनएसयूआई अध्यक्ष कुणाल शेरावत, कम्युनिकेशन विभाग के उपाध्यक्ष श्री परवेज आलम, श्री अब्जीत सिंह गुलाटी और प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री संदीप गोस्वामी सहित अन्य नेता भी शिविर में शामिल हुए। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश पर दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी ने उदयपुर चिंतन शिविर के बाद जमीनी स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं को अपने विचारों/सुझावों को स्वतंत्र और स्पष्ट तरीके से व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए जो कहा था वह बहुत उपयोगी है। प्राप्त सुझावों को कांग्रेस और संगठन के आउटरीच कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए पार्टी की रणनीति में शामिल किया जाएगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6026348
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित