समाचार ब्यूरो
05/06/2022  :  19:51 HH:MM
दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा किया गया हरित उत्सव का शुभारम्भ
Total View  787

दिल्ली के सभी लोग यह संकल्प ले की न प्रदूषण करेंगे और ना किसी को करने देंगे- गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में हरित उत्सव का शुभारम्भ किया | इस कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहें | हरित उत्सव में दिल्ली के विभिन्न स्कूलों से करीबन 2500 बच्चों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई| दिल्ली की प्रदूषण की समस्या और पर्यावरण सुधार के बारें में बच्चों को अवगत कराने के लिए इस हरित उत्सव का आयोजन किया गया | हरित उत्सव में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा दिल्ली के लिए ग्रीन एक्शन प्लान को लॉच किया गया | कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों ने 10 महत्वपूर्ण शपथ ग्रहण की और दिल्ली के 20 बेस्ट इको क्लब्स को पुरस्कृत भी किया गया | साथ ही विभाग द्वारा फ्री औषधीय पौधे भी बाटें गए | हरित उत्सव के दौरान उपस्थित बच्चों और अध्यापको को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि धरती हमारी माँ सामान हैं , और इसके प्रकृति को बचाने और बेहतर के लिए दिल्ली सरकार माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं | इसी दिशा में और बेहतर कार्य करते हुए , दिल्ली सरकार ने बसों को सबसे पहले सीएनजी में कन्वर्ट किया और अब इलेक्ट्रिक बसें भी दिल्ली सड़को पर नज़र आ रही हैं | साथ ही दिल्ली में चल रहें वृक्षारोपण अभियान के फलस्वरूप दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था , सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है | साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार अर्बन फार्मिंग को लेकर काम कर रही है जिससे न केवल हरित क्षेत्र बढ़ेगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही दिल्ली के 10,000 पार्को को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करने के लिए सरकार ने 'ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली' की थीम पर महाअभियान की शुरुआत की हैं | दिल्ली में वायु और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ज़रूरी हैं की सभी लोग ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ की पॉलिसी का पालन करें | इसके साथ साथ दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कम से कम उपयोग में लाये ताकि दिल्ली को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त शहर बनाया जा सकें | पर्यावरण मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी यह संकल्प ले की ना तो प्रदूषण करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे क्योकि जनसहभागिता से ही पर्यावरण को बेहतर और प्रदूषण मुक्त बनाने का रोडमैप बनेगा | दिल्ली सरकार दिल्ली के नागरिकों के साथ मिलकर इस अभियान को जन अभियान की तरह चलाएगी। *-हरित उत्सव के दौरान लॉन्च किया गया ग्रीन एक्शन प्लान* पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने हरित उत्सव के दौरान दिल्ली के पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए ग्रीन एक्शन प्लान का अनावरण किया गया | इस ग्रीन एक्शन प्लान के तहत सरकार ने इस साल 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इस मेगा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत जुलाई महीने से वन विभाग द्वारा की जाएगी | जिसको सभी सम्बंधित 19 विभागों की हरित एजेंसी द्वारा पूरा किया जाएगा। इस अभियान के तहत लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण भी किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली में पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर की जाँच करने के लिए सभी संबंधित विभागों का थर्ड पार्टी ऑडिट किया जाएगा ताकि राज्य में वृक्षारोपण कार्यों की बेहतर पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित की जा सकें | इस ग्रीन एक्शन पॉलिसी के तहत वृक्षारोपण की गुणवत्ता, मिट्टी की नमी संरक्षण कार्य और लोगों में पर्यावरण के लिए आउटरीच और शिक्षा के कार्यो के लिए भी रोडमैप तैयार किया जाएगा | *- बच्चों ने ली पर्यावरण को बचाने के लिए 10 महत्वपूर्ण शपथ :* हरित उत्सव के दौरान पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय के साथ साथ दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के बच्चों और अध्यापको ने उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ दिल्ली के पर्यावरण को बचाने और बेहतर बनाने के लिए 10 महत्वपूर्ण शपथ ली | इस शपथ के अनुसार सभी 1. स्कूटर, बाईक या कार की जगह बस और मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन माध्यमों का उपयोग करेंगे | 2. सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बनी चीज़ो का इस्तेमाल नहीं करेंगे 3. घर से निकलने वाले हर रोज के कूडे-कचरे को गीले और सूखे कचरे के अनुसार अलग अलग करेंगे 4. कभी भी कूडा-कचरा और पत्तिया खुले में नहीं जलाएंगे 5. पौधे लगाना और मौजूदा पेड़ो की रक्षा करना 6. इलेक्टॉनिक कचरे का निस्तारण सही एजेंसियो द्वारा करवाना 7. आवश्यक ना होने पर विद्युत् उपकरणों को बंद रखना 8. नया सामान खरीदने से पहले री यूज़ , रिपेयर और री थिंक पॉलिसी को अपनाना 9. ग्रीन दिल्ली एप पर प्रदूषण समस्याओ की रिपोर्ट करना 10. अगले 10 लोगों को इस शपथ के लिए प्रोत्साहित करना






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7998573
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित