समाचार ब्यूरो
05/06/2022  :  19:36 HH:MM
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में “विश्व पर्यावरण दिवस-2022” के अवसर पर “वृक्षारोपण” व “तुलसी पौधे वितरण” कार्यक्रम
Total View  767


“विश्व पर्यावरण दिवस-2022” के अवसर पर “Only One Earth - In Living Sustainably in Harmony with Nature” थीम के अन्तर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल व स्वयंसेवकों ने ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में वृक्षारोपण किया तथा सेक्टर-25 इंदिरा नगर में रहने वाले सभी निवासियों को लगभग 400 तुलसी के पौधे घर-घर भेंट कर उनसे जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाने / गोद लेकर संरक्षित करने की अपील की I इस अवसर पर हर्ष वर्धन अग्रवाल ने देश में हर तरफ हो रही प्राकृतिक आपदा पर चिंता व्यक्त की व कहा कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने पिछले 10 वर्षों से निरंतर स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, साहित्य, महिला सशक्तिकरण, बाल श्रम, भारतीय एकीकरण, पर्यावरण एवं वायु संरक्षण, कोरोना महामारी में जन सेवा आदि क्षेत्रों में कार्य किये हैं। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस-2022 की थीम है “Only One Earth” अर्थात् हम सबके लिये पृथ्वी एक ही है जिस पर हम सभी रहते हैं। जैसे हम अपने घर को साफ और व्यवस्थित रखते हैं उसी तरह हम सबका यह कर्तव्य है कि अपनी पृथ्वी को भी प्रदूषण से बचायें, अपने आस पास पेड़-पौधे लगाकर वातावरण में ऑक्सीजन लेवल संतुलित रखें क्योंकि प्रकृति का संरक्षण करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को संरक्षित कर सकते हैं। वर्तमान डिजिटल युग में पर्यावरण की भविष्य में होने वाली भयावक स्थिति सबको पता है, फिर भी पर्यावरण संरक्षण की इच्छा शक्ति लापता है I जिनके घरों की मिट्टी में पेड़ व हरियाली उगी है वह अत्यंत भाग्यशाली हैं कि वह प्रकृति के अंश के करीब हैं I हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का मूल मकसद अपने प्रयासों से समाज व देश में सकारात्मक परिवर्तन लाना है जिसके लिये हमें आप सबके सहयोग की अत्यन्त आवश्यकता है। पर्यावरण, समाज और देश के संरक्षण हेतु हमारे साथ जुड़े एवं हमें सहयोग प्रदान करें I श्री बद्री अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने अपनी प्लांट हाउस नर्सरी, अलीगंज से तुलसी के 400 पौधे जनहित में नि:शुल्क प्रदान किये |






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4725654
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित