समाचार ब्यूरो
05/06/2022  :  17:53 HH:MM
प्रदूषण को कम करने में अपने हिस्से की ज़िम्मेदारी को अदा करते हुए पौधरोपण करें : मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी
Total View  754

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमीअत बिल्डिंग रजबी रोड पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
उलमा को अंग्रेज़ी सिखाने वाली संस्था हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन कानपुर के ज़ेरे एहतिमाम जमीअत बिल्डिंग रजबी रोड में ‘‘विश्व प्रर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर संस्था के चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी द्वारा जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने कहा कि वर्तमान समय में हमें हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की रहमत वाली सच्ची शिक्षाओं को समस्त देशवासियों तक बिना भेदभाव पहुंचाया जाये ताकि इस्लाम और मुसलमानों सम्बन्ध से जो ग़लतफहमियां एक वर्ग द्वारा पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है उसमें कुछ कमी आ सके। जमीअत उलमा के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने बताया कि हाल ही में देवबन्द में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय इज्लास में राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना सैयद महमूद असद मदनी साहब की तरफ से जमीअत उलमा की जानिब से पूरे देश में एक लाख पौधे लगाने की बात कही गई है, इस हवाले से आने वाले दिनों में स्थानीय जमीअत की तरफ से भी एक प्रभावी पौधरोपण अभियान चलाकर लोगों को इस हवाले से जागरूक किया जायेगा। उन्होंने पौधरोपण के सम्बन्ध से कहा कि ब्रहमाण्ड के लिये रहमत बनकर आने वाले आखिरी नबी हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जिनके सदक़े में यह दुनिया बनी है ने हमें हर प्रकार से मार्गदर्शन किया है, दुनिया आज पर्यावरण दिवस मना रही है लेकिन हमारे नबी ने आज से बहुत पहले ही दुनिया को इसके महत्व से वाक़िफ कराते हुए कहा था कि अगर प्रलय भी आने वाला हो और तुम्हारे हाथ में पौधा हो तो तुम उसको ज़रूर लगा दो, इसके अलावा युद्ध के अवसर पर आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बहुत सी हिदायतें दी हैं इसमें बहुत अहम हिदायत यह भी है कि किसी हरे वृक्ष को नुकसान ना पहुंचाया जाये। पर्यावरण में पाये जाने वाले प्रदूषण ने मानवता के लिये बहुत बड़े चैलेंज का रूप धारण कर लिया है जिसको कम करने में पेड़-पौधों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिये हमें चाहिये कि प्रदूषण को कम करने में अपने हिस्से की ज़िम्मेदारी को अदा करते हुए पौधरोपण करें, इसके बारे में लोगों को बतायें और आज का यह दिन जो पर्यावरण दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है इसमें हम तय करें कि हम अपने समाज को, मुहल्ले को और शहर, प्रदेश व देश को हर तरह की गंदगी से पाक करने में अपने हिस्से का काम बखूबी अंजाम देंगे, अपने देश, प्रदेश और शहर से मुहब्बत का यही तक़ाज़ा भी और अहम ज़रूरत भी। इस अवसर पर हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के डायरेक्टर मौलाना मुहम्मद अनस क़ासमी, अध्यापक मुफ्ती मुहम्मद मिफ्ताह क़ासमी, मौलाना मुहम्मद जावेद क़ासमी, मौलाना अबू उसामा क़ासमी, मौलाना इरशाद अहमद क़ासमी के अलावा अन्य ज़िम्मेदार मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1065275
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित