समाचार ब्यूरो
05/06/2022  :  16:54 HH:MM
डीएम मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विधि-व्यवस्था, मध निषेध, भूमि विवाद एवं खनन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक
Total View  748


जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विधि-व्यवस्था, मध निषेध, भूमि विवाद एवं खनन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में विधि व्यवस्था से संबंधित 107, 110,114, 116 (3) के धारा अंतर्गत की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई कि अनुमंडलवार धारा के तहत प्रस्ताव,निर्गत नोटिस,प्राप्त तामिला, प्राप्त बॉन्ड एवं बांड के शर्त के उल्लंघन पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। सीसीए की धारा में प्राप्त प्रस्तावों की संख्या की भी समीक्षा की गई। वही न्यायलय, समाहर्ता सीतामढ़ी एवं न्यायालय द्वारा मद निषेध अधिनियम के अंतर्गत किए गए अधिहरन वादों में राजसात से संबंधित उत्पाद एवं पुलिस विभाग के प्रतिवेदन के अधिहरण हेतु प्राप्त प्रस्तावों, सुनवाई की स्थिति के आधार पर अभिलेखों की संख्यात्मक विवरणी, अभिलेखों की संख्या जिसमें अंतिम आदेश पारित हो चुका है पारित अंतिम आदेश के आधार पर राज सातवाहन एवं अन्य वाहन नीलम वाहनों की समीक्षा की गई। लंबित कांडों में हत्या,डकैती, लूट, दंगा,अपहरण, बलात्कार, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में कुल गिरफ्तारी, जेल भेजे गए अभियुक्तों,टॉप टेन अपराधियों के साथ पेशेवर अपराधियों की समीक्षा की गई। बरामदगी के क्षेत्र में बरामद जप्त वाहन, देसी आग्नेयास्त्र, नशीला पदार्थ, नगद रुपया, मैगजीन, कारतूस,सोने का आभूषण, चांदी का जेवर, के साथ अन्य बरामद की वस्तुओं की समीक्षा की गई। वही कुर्की में पूर्व से लंबित वारंट निष्पादित वारंट एवं वर्तमान में लंबित वारंट की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण वाद चलाकर कार्रवाई करते हुए जमीन से अतिक्रमण को हटाए। वहीं निजी जमीन पर विवाद होने पर 144/107 लगाकर विधि-व्यवस्था को बनाए रखें।* *उन्होंने निर्देश दिया कि अन्य लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित किया जाए। जिला पदाधिकारी ने बिहार उत्पाद अधिनियम अंतर्गत जिले में की गई कार्रवाई से संबंधित पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग द्वारा कुल छापेमारी कुल दर्ज अभियोग, कुल गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या शराब विनिष्टिकरण, अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी, कुल छापेमारी, कुल गिरफ्तार व्यक्ति, जप्त शराब, जप्त वाहन के साथ ब्रेथ एनालाइजर से जांच किए गए व्यक्तियों की संख्या एवं मुसहर टोलियो, पासी टोलियो एवं वेनरेबल टोलो अड्डो पर छापेमारी को लेकर समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत उन्होंने निर्देश दिया कि शराब कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं लंबित वादों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। साथ ही उन्होंने अन्य मामलों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भूमि विवाद के समीक्षा के क्रम में अंचलवार भूमि विवाद से संबंधित प्रतिवेदन माह में प्रस्तावित बैठकों की संख्या में लंबित वाद एवं निष्पादित वादो की समीक्षा की गई। साथ ही ऑनलाइन म्यूटेशन के समीक्षा के क्रम में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंड सोनबरसा, रीगा, बेलसंड, बैरगनिया एवं अन्य प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द ऑनलाइन म्यूटेशन की डाटा को ठीक करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित हैं। शनिवारिय भूमि विवाद, परिमार्जन, भूमि उपलब्ध संबंधित प्रतिवेदन, जमाबंदी, ई-लगान, आरटीपीएस में सभी लंबित मामलों का डिस्पोजल करने का निर्देश दिया। जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सार्वजनिक जल संचयन समस्याओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराना एवं भूदान से प्राप्त भूमि की वितरण से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। वही खनन को लेकर समीक्षा के क्रम में अवैध खनन,परिवहन, भंडारण से संबंधित संयुक्त रुप से समीक्षा कर की गई कार्यवाही के सबंध में जानकारी ली गई। जिसमें छापेमारी,प्राथमिकी, जप्त वाहनों में खनिजों की मात्रा, जप्त वाहनों की संख्या, दंड से वसूली की गई राशि, ईट भट्टों की सूची एवं राजस्व वसूली अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई, समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द रॉयलिटी की वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। रॉयलिटी नहीं जमा करने वालों पर नोटिस जारी कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों से बाढ़ पूर्व तैयारी एवं नाव के ऐकरारनामा को लेकर समीक्षा की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, वरीय प्रभारी आपदा रविंद्र नाथ गुप्ता, आपदा प्रभारी अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी सुमन,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलसंड,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुपरी विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी, इति चतुर्वेदी, ओएसडी प्रशांत कुमार के साथ सभी अंचलाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9916287
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित