समाचार ब्यूरो
11/03/2022  :  17:25 HH:MM
पुराने सोने की जाँच करना हुआ संभव
Total View  1018


अनिवार्य हॉलमार्किंग का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के पश्चात्, जिसमें प्रतिदिन 3 लाख सोने
की वस्तुओं पर एचयूआईडी के साथ हॉलमार्क किया जा रहा है और बीआईएस ने अब आम
उपभोक्ता को बीआईएस से मान्यता प्राप्त किसी भी एसेइंग एवं हॉलमार्किंग केंद्रों (एएचसी)
में अपने बिना हॉलमार्क वाले सोने के ज्वैलरी की शुद्धता की जांच कराने की अनुमति देने
का प्रावधान किया है।यह एएचसी प्राथमिकता के आधार पर आम उपभोक्ताओं से सोने के ज्वैलरी का परीक्षण
करेगा और उपभोक्ता को एक परीक्षण रिपोर्ट प्रदान करेगा। उपभोक्ता को दी गई परीक्षण
रिपोर्ट उनके ज्वैलरी की शुद्धता के बारे में उन्हें आश्वस्त करेगी और यदि उपभोक्ता अपने
पास रखे ज्वैलरी को बेचना चाहता है तो यह भी उपयोगी होगा।
सोने के ज्वैलरी के 4 वस्तुओं के लिए परीक्षण प्रभार 200 रुपये है। 5 वस्तुओं या उससे
अधिक के लिए प्रभार 45 रुपये प्रति वस्तु है।
उपभोक्ता के सोने के ज्वैलरी के परीक्षण और मान्यता प्राप्त एसेईंग एवं हॉलमार्किंग केंद्रों
की सूची हेतु विस्तृत दिशानिर्देश और बीआईएस वेबसाइट www.bis.gov.in के होम पेज पर
देखा जा सकता है।प्ले स्टोर से बीआईएस केयर ऐप डाउनलोड करने के बाद 'वेरीफाई एचयूआईडी' का उपयोगकरके उपभोक्ता द्वारा खरीदे गए एचयूआईडी नंबर के साथ हॉलमार्क लगे सोने के ज्वैलरी
की प्रामाणिकता और शुद्धता को सत्यापित किया जा सकता है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1386603
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच